गोरखपुर। श्रीगोरखनाथ मन्दिर में शारदीय नवरात्र में चल रहे दुर्गा पूजन के अवसर पर आज पाचवें दिन श्री दुर्गा मॉ स्कन्दमाता का पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ। प्रातः 4:00 बजे मुख्य मन्दिर में श्रीनाथ जी पूजा-अर्चना के बाद प्रातः 4 से 6 बजे तक आवाहित देवी.देवताओं का पूजन एवं दुर्गा सप्तशती तथा देवी पुराण के परायण का पाठ मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ जी एवं आचार्यगण द्वारा सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ और सायंकाल 4 से 6 मॉ देवी एवं सभी देव.विग्रहो के श्रृंगार एवं षोडसोपचार पूजन के साथ भोग लगाया गया। पूजन में आचार्यगण वेदाचार्य डॉ0 अरविन्द कुमार चतुर्वेदीए डॉ0 रोहित मिश्रए पुरूषोत्तम चैबेए डॉ0 दिग्विजय शुक्लए नित्यानन्द त्रिपाठी आदि ने दुर्गासप्तशती का पाठ किया। आरती में श्री द्वारिका तिवारी, ओम प्रकाश कर्मचंदानी, बच्चन सिंह, सत्यपाल सिंह, घनश्याम पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
Comments