"के बनी माटी के लाल "सीजन 3 के सेमीफाइनल चुने गए 15 प्रतिभागी

भाई द्वारा "के बनी माटी के लाल "सीजन 3 के क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल 47 प्रतिभागियों में 15 प्रतिभागी चुने गए



गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई द्वारा शनिवार को लोक संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के अभियान में "के बनी माटी के लाल "सीजन 3 के क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल के 47 प्रतिभागियों में 15 प्रतिभागी चुने गए। ऑडिशन का आयोजन वैष्णो लान में किया गया। गोपालगंज, बस्ती,  देवरिया और गोरखपुर से लगभग 47 प्रतिभागियों ने पारंपरिक लोकगीतों से भोजपुरी की सोधी खुशबू को बिखेरा। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वांचल बैंक के चेयरमैन ए के सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कर किया सेमीफाइनल में 15 प्रतिभागी चुने गए जिसे पूर्वांचल बैंक और रोटरी क्लब युगल  द्वारा सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कोमल मौर्य ,विभा सिंह अनामिका गुप्ता ,अर्पिता राजपूत, मनदीप ,साधना चतुर्वेदी ,उर्मिला राज ,संतोष कुमार, सुमित पांडे, आदर्श मौर्या, पूजा निषाद ,आलिया खान, मनीष पांडे, करुणेश  मिश्रा प्रमुख रूप से रहे ।इनमें से पांच का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए किया जाएगा ग्रैंड फिनाले का कार्यक्रम 22 दिसंबर को गोरखपुर में होगा जिसमें विजेता को 25 हज़ार का नगद ईनाम से भी पुरस्कृत किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में थाईलैंड विष्णु मंदिर से श्रवण यादव, ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन, डॉ रूप कुमार बनर्जी, डॉ सुरेश, राकेश सरस्वत, पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडे, डॉ संजयन पांडेय, कनक हरि तथा रोटरी क्लब के रविन्द्र अग्रवल, अनुराग अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल उपस्थित थे। संचालन शिवेंद्र पांडेय एवं आभार क्षेत्रीय निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में  प्रमुख रुप से सारिका श्रीवास्तव, अंजना लाल, नीरज सिंह,जितेन्द्र, उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में राकेश उपाध्याय, राम दरश शर्मा, प्रमिला दुबे, शिप्रा दयाल थी।  


Comments