करवा चौथ का व्रत और पूजा विधि
पं. शरद चंद्र मिश्र के अनुसार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष के रात्रि व्यायिनी चतुर्थी तिथि को 17 अ टूबर को करवा चौथ का व्रत किया जाएगा। वाराणसी से प्रकाशित पंचाग के अनुसार इस दिन इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 17 मिनट पर और चतुर्थी तिथि का मान स पूर्ण दिन और रात्रि शेष 5:28 बजे तक ही मान्य है। कृतिका नक्षत्र दिन में 3:25 बजे के पश्चात रोहिणी नक्षत्र में योग व्यतिपात और वरियान दोनो विराजमान हैं। चन्द्रमा वृषभ राशि पर उच्च स्थिति में है।
Comments