सांसद व अभिनेता रवि किशन और विधायक विपिन सिंह इस यात्रा में होंगे शामिल
-भजन सम्राट नन्दू मिश्रा अपने भजनों से यात्रा को भक्तिमय बनाएंगे
-भव्य कलश यात्रा सूर्यकुंड धाम सरोवर से 24 को निकली जाएगी
गोरखपुर। अभी तक आपने सिर्फ दुर्गाबाड़ी, दिवान बाजार, घोष बाबू और रेलवे बौलिया कॉलोनी के दुर्गा पूजा समिति की कहानी को ही पढ़ा और जाना होगा। परन्तु, ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि शहर के पश्चिमांचल में बसा मोहल्ला मोहनलालपुर के लोंगो ने इस शहर की मान बढ़ाने में अपना महत्व पूर्ण भागदारी निभाई है। महालक्ष्मी पूजा समिति प्रत्येक वर्ष कुछ नये आयोजन के द्वारा समाज में एक सकारात्मक सन्देश देने की कोशिश करता है। इसी क्रम में वर्ष 2016 में विश्व का सबसे बड़ा दीप प्रज्वलित कर गोरखपुर का नाम पुनः सारे दुनिया में रोशन किया है। यह समिति सूर्यकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के साथ मिलकर सुर्यकुंड धाम सरोवर परिसर में होने वाले छट महोत्सव, दीपोत्सव सहित कई ऐसे समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी पहचान बनाने वाली इस समिति ने 51वीं वर्ष पूरी की है। इस 51वें वर्ष पर महालक्ष्मी पूजा समिति एवं सुर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। समिति के महामंत्री अमरदीप गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष मां लक्ष्मी के शुभ आगमन पर श्रीराम जन्म भूमि के भव्य मंदिर निर्माण के मनोकामना पूर्ति करने हेतू भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। हनुमान गढ़ी अयोध्या एवं कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविन्द्र दास जी भगवा ध्वज दिखाकर कलश यात्रा को रवाना करेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्तियां 501 कलश लिए शामिल होंगी। यात्रा में भजन गायक नन्दू मिश्रा अपने भजनों से यात्रा को भक्तिमय बनाएंगे। इस दौरान सुर्यकुण्ड धाम सरोवर पर सांसद व अभिनेता रवि किशन और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह यात्रा का स्वागत व संबोधन भी करेंगे। यात्रा 24 नवंबर बृहस्पतिवार को सुर्यकुण्ड धाम सरोवर से निकल कर विभिन्न मार्ग से होते हुए अपने पारंपरिक स्थल मोहनलालपुर पहुंच कर यात्रा सम्पन होगी। समिति के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया कि पांच दिवसीय महा लक्ष्मी पूजा 25 नवंबर से प्रति दिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सायं में 7 बजे से 10 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-आरती और उसके पश्च्यात प्रसाद वितरित किया जायेगा। आयोजन में अवधेश गुप्ता, अभिषेक (सोनू), आशीष गुप्ता, कृष्ण श्याम, रिंकू, अभय साहू, धीरज, रितिक, रोहित, आदित्य (गोलू), दिनेश पांडेय, अमित पांडेय, तारकेश्वर रावत, शनि शर्मा, सुनील गुप्ता, विशाल, शनि कुशवाहा, अरविन्द रावत, मनोज गुप्ता सहित अन्य कई लोग की प्रमुख भुमिका निभा रहे हैं।
Comments