सांसद रवि किशन ने किया माँ काली का दर्शन



गोरखपुर। सांसद रविंदर श्याम नारायण शुक्ल ने बृहस्पतिवार को काली मंदिर पहुँच कर शक्ति स्वरूपा का चरण वंदन कर मंगल कामना की। पीआरओ पवन दुवे ने बताया कि शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर गोलघर स्तिथि काली माता मंदिर पहुंच कर देवी को आस्था व् शृद्धा के साथ चुनरी व् पुष्प माला अर्पित की। और सभी के लिए मंगल कामना की। इस दौरान उनके साथ प्रदीप शुक्ल, रणनंजय जुगनू , मन्नू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 


Comments