सजा मां का दरबार, पूजा-अर्चना शुरु


शारदीय नवरात्र के दसरे दिन सोमवार को भी देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बारिश पर भारी पड़ा आस्था रविवार की सुबह भी बारिश हो रही थी बावजूद इसके बड़ी संख्या में भक्त देवी मंदिर पहुंचे और मां को आस्था व श्रद्धा अर्पित की। पूजाआरती से माहौल भक्तिमय था। प्रतिपदा को सुबह से ही उपासक मंदिरों व घरों में देवी की अराधना के साथ कलश स्थापित की। मां शक्ति की आराधना भक्ति भाव से शुरू हुई। वैदिक मंत्रोचार के बीच घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापित किए गए। दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े, पूजा-अर्चन कर मंगल कामना की। सुबह से ही घरों में माहौल भक्तिमय था। श्रद्धालुओं ने पूजा गह को पवित्र किया। नवरात्र व्रत के संकल्प के साथ पुरोहित के निर्देशन में कलश स्थापित कर विधि विधान से पूजन-अर्चन व दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धाल सपरिवार तरकुलहा देवी, बढ़िया माता मंदिर व लेहरा देवी स्थान गएतो वहीं गोलघर स्थित काली मंदिर, दाउदपुर, कालीबाड़ी मंदिर रेती चौक तथा समय माता मंदिर तुकमानपुर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-अर्चना की। देवी मंदिरों के सामने मेला का दृश्य था पूजन सामग्री मिठाई गुब्बारे व विलौनों की दुकानें सजी रही लोगों ने नारियल चुनरी व मिठाई खरीदी तथा मां के चरणों में अर्पित किया।


Comments