समाजसेवी स्वर्गीय अशोक श्रीवास्तव 63 वे जयंती पर बुधवार को गरीब बच्चों में पठन-पाठन की सामग्री का वितरण
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद व शीतला प्रसाद फूलमती देवी शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वांचल के गौरव लोकप्रिय समाजसेवी व राजनेता स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव जी की 63 वें जन्मदिवस पर चिन्हित निर्धन स्कूली बच्चों में व असहाय लोगों में पठन सामग्री व खाद्य सामग्री वितरित किया जाएगा बड़े भैया के इस जनम दिवस को "सहयोग दिवस" रूप में मनाया जाएगा यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर बुधवार को अपराह्न 12:30 बजे स्थान एसपीपीडी स्कूल गोलघर काली जी मंदिर पर सुप्रसिद्ध धर्म आचार्य श्री काली बाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र दास महाराज जी व प्रमुख समाज सेवी दुर्गा प्रसाद बाबू जी के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा ।
उक्त जानकारी परिषद के संयुक्त सचिव इंजीनियर अनुभव कुमार ने दी।
Comments