श्री श्याम दरबार बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोना लागे, सांवरिया थारा कसकर पकड़ लेवा हाथ
गोरखपुर। श्री श्याम गुणगान महोत्सव में शनिवार को देर रात तक श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। श्रद्धालुओं ने बाबा का गुणगान कर आशीर्वाद लिया। बाबा का सुंदर दरबार सजाकर सवामणी व छप्पन भोग लगाए गए। श्री श्याम गुणगान समिति गोरखपुर की ओर से नेपाल रोड स्थित शिप्रा लॉन में श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुरुआत गणेश वंदना के साथ किया गया। श्री श्याम प्रभु का स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत करने के पश्चात फूलों का गजरा पहनाया गया। श्री श्याम प्रभु के दिव्य श्रृंगार अत्यंत मनमोहक रहा। ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे खाटू धाम लोहरदगा में उपस्थित हो गया हो। श्री श्याम ज्योत प्रज्वलित जैसे ही की गई सुधा मोदी सहित उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे। महोत्सव में श्री श्याम महाप्रभु जी का नयनाभिराम अलौकिक श्रृंगार काल के प्रसिद्ध शिल्पकारो द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बासुकी अग्रवाल के द्वारा पूजा-अर्चना और श्याम अखंड ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। भजन जागरण का कार्यक्रम का प्रारंभ कोलकाता व जयपुर से आए प्रसिद्ध भजन गायक शंकर चौधरी, विकास शर्मा व उमा लहरी के मधुर भजनों से श्याम दरबार में अद्भुत ऊर्जा का संचार कर दिया। भजनों का सिलसिला सायं पांच बजे से शुरू होकर देर रात तक श्री श्याम के चरणों में भजनों की लड़ी लगा दी। राजस्थानी भजन व धमाल से समस्त श्याम प्रेमी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके गाए भजनों में आएगा श्याम सलोना आएगा सबको गले लगा लेगा, तेरी दया से श्याम मेरा सजने लगा संसार, मेरा श्याम आ जाता है मेरे सामने सब झूमो नाचो वह आने वाला है, खाटू को श्याम रंगीलो रे खाटू को श्याम रंगीलो रे, देना हो तो दीजिए जन्म जन्म के साथ श्याम, श्याम बोल तर जाएगा, जीवन सफल तेरा हो जाएगा, इसने सजाया श्री श्याम दरबार बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोना लागे, सांवरिया थारा कसकर पकड़ लेवा हाथ, जैसे श्याम महाप्रभु के समर्पित भावपूर्ण एवं महिमा पर आधारित सुमधुर भक्ति गीतों को आकर्षक ढंग से पेश कर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनेको भक्ति गीतों का श्रंखला श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित किया। श्री श्याम प्रभु का जयकारा लगाया ज्योत में आहुति प्रदान करने के लिए श्याम भक्तों का ताता लगा रहा। रात्रि 10:30 बजे बाबा की महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रत्नेश कुमार तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के जिले के श्याम भक्तों ने श्याम भक्तों में प्रसाद (भंडारा) वितरण किया।
Comments