गोरखपुर। एक नई आशा की ओर से बुधवार को केशवपुरी कॉलोनी गोरखनाथ स्थित श्रीराम वनवासी छात्रावास में दीवाली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री आशीष छापड़िया, अध्यक्ष श्री अरविंद अग्रवाल, अनूप बंका, नवनीत सिंघानिया, कनक हरि अग्रवाल, डॉ निशि अग्रवाल,उषा मसकरा ने सर्वप्रथम माँ लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान गणेश को तिलक तथा आरती के साथ किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि दीपावली को हम दीपो का त्यौहार भी कहते है। उन्होने कहा कि दीवाली हम क्यों मनाते है इसके पीछे कई कहानियां व परम्पराएँ है। जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या लौटे थे तब उनकी प्रजा ने नगर और घर कि सफाई की और दीप जलाकर अपने राजा का स्वागत किया। उन्होने एक नई आशा संस्था को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बधाई दी। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री आशीष छापड़िया ने कहा कि जैसे हम दीवाली के समय हम अपने घर,ऑफिस, दुकान आदि कि सफाई करते है ठीक वैसे ही सभी को अपने मन की भी सफाई करनी चाहिये। किसी के प्रति द्वेश की भावना नहीं रखनी चाहिये बल्कि सबके साथ मिल जुलकर और एक दूसरे के सुख दुख मे भागीदार होना चाहिये। इससे खुद के साथ समाज और देश की उन्नति होगी। अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालकर हम एक दूसरे के बारे मे जाने और पहचाने। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति मे दीपक को सत्य और ज्ञान का द्योतक माना जाता है क्योंकि वो स्वयं जलता है और दूसरे को प्रकाश देता है। श्रीमती उषा मसकरा ने कहा कि दीवाली का पर्व पाँच दिनो तक मनाया जाता है।
अनूप बंका ने आभार ज्ञापित किया। संचालन तन्वी अग्रवाल व प्रज्ञा कनोडिया जी ने किया।
कार्यक्रम मे श्री आशीष छापड़िया, श्री अरविंद अग्रवाल, श्री कनक हरि अग्रवाल,सीमा छापड़िया, डॉ निशि अग्रवाल, तन्वी,सुमन छापड़िया,प्रज्ञा,सत्या कनोडिया,उषा मसकरा, मेनका मिश्रा,संजय सुरेका, नमामी अग्रवाल,पवन चौधरी, नवनीत सिंघानिया, सुनील यादव, अनुराग गोयल, अनूप बंका एवं सुनैना बंका आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments