एक नई आशा की ओर से 55 लोगों ने किया रक्तदान


गोरखपुर। एक नई आशा एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अभिषेक जीना व डॉक्टर अनुपमा भगत सहित संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आशीष छापड़िया जी, अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जी मीडिया प्रभारी कनक हरि अग्रवाल, सीमा छपरिया,जी ने श्री श्री रविशंकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ की।
अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों ने रक्तदान महादान इस दान की कोई तुलना नहीं रक्तदान के महत्व को हम डॉक्टर से ज्यादा अच्छा कौन जानेगा।  इस नेक कार्य के लिए नई आशा संस्था के सभी पदाधिकारियों को सभी अतिथियों ने बहुत बहुत साधुवाद दिया।
लगभग 55 से अधिक लोगों ने आज रजिस्ट्रेशन कराकर रक्तदान दीया। जिसमें सुमन छाबड़िया डॉ निधि अग्रवाल सहित तीन चार लोगों ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान दिया। रक्त दान देने वाले सभी महान लोगों को उनको इस नेक कार्य के लिए एचडीएफसी बैंक एवं एक नई आशा के तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।
सभी अतिथियों को कनक हरि अग्रवाल ने श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की।
कार्यक्रम  में मुख्य रूप से श्री आशीष  छॉपड़िया ,श्री अरविंद अग्रवाल, अनूप बंका, नवनीत सिंघानिया, कनक हरि अग्रवाल, डॉक्टर यच यन श्रीवास्तव,राहुल खेतान, सुनील यादव, डॉ उषा मस्करा मौजूद रहे।


Comments