घाटों पर श्रद्धा एवं आस्था का दिखा रंग

दोपहर से ही भीम सरोवर पर जुटने लगे श्रधालु



गोरखपुर। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर शनिवार को सूर्योपासना का महापर्व सूर्यषष्ठी परंपरागत श्रद्धा व उल्लास के साथ परंपरागत श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने सारा दिन व्रत रखा और सायंकाल डुबते सुर्य को प्रथम अध्य देकर पति एवं पुत्र के लिए मंगल कामना की। व्रती महिलाओं ने सुबह से ही तालाबों, कुण्डों एवं नदी तट पर जाने की तैयारियां शुरू कर दी थी। पूजा के प्रयोग में आने वाले प्रमुख सामानों जैसे बांस की टोकरी, गन्ना, गाजर, नारियल, पत्ते वाली हल्दी, टेकुआ आदि को एकत्र कर महिलाओं ने दोपहर होते-होते अपने परिजनों के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर जाना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे शाम होती गई। जैसे-जैसे दिन ढल रहा था गाजे बाजे के साथ सिर पर पूजा का सामान रखे व्रती महिलाएं एवं उनके परिवारीजन की भीड़ बढ़ती गई।



गोरखनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर से ही जुटनी शुरु हो गयी थी। शाम तक यहां बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने सूर्य अध्य दिया। त्रेतायुगीन ऐतिहासिक व पौराणिक सूर्यकुण्ड धाम पर घरवालों के साथ गाजे-बाजे से धाम पर पहुंची। व्रती महिलाओं ने सायंकाल सूर्यास्त के समय सूर्यदेव को अर्घय दिया और इनके साथ आये परिजनों द्वारा सूर्यकुण्ड धाम पर दीप जलाकर भगवान भुवन भास्कर की आरती पूजन कर अर्ध्य दिया गया। वहीं राप्ती तट पर भी हजारों महिलाओं ने अस्ताचलगामी को प्रथम अर्घय दिया। इसके साथ ही अर्घय देने वाले प्रत्येक स्थान रामगढ़ताल, असुरन स्थित विष्णु मंदिर, हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान घाट, बंकर घाट, बसंतपुर तकिया घाट, महेसरा पुल स्थित माता बामंत दुर्गा मंदिर, सर्वोदय नगर बिछिया स्थित मां दुर्गा मंदिर, बिलंदपर मां दुर्गा मंदिर, गोलघर काली मंदिर के निकट आदि पर भी सुबह मेले जैसा महौल बना रहा।


घर के बाहर व छत पर भी बना ली बेदी


कई मोहल्लों में तालाब या पोखरा नहीं होने पर व्रतधारियों ने घर के बाहर और छतों पर छठ वेदी बनाई थी। जहां पर व्रती महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। यह नजारा महानगर के धर्मशाला बाजार, कजाकपुर, इन्द्रापूरम, हुमायूंपुर, शास्त्रीनगर, घण्टाघर, सहित अन्य जगहों पर देखने को मिला। हनुमान गंज की अनुसूइया देवी ने अपने मकान के तीसरे मंजिल पर वेदी बनाकर बाथटब में खड़े होकर अर्घ्य दिया।  पुलिस लाइन, गोलघर स्तिथ नेशनल मेडिकल, शाहपुर आवास विकास कालोनी, रेलवे बौलिया कालोनी में गढ्ढे बना कर व्रतियों ने भगवान भुवन भास्कर की उपासना की।  


Comments