जय राप्ती मैया का हुआ मुहूर्त

ओम जय अचिरावती मईया, जय राप्ती मईया का हुआ मुहूर्त।



गोरखपुर की पहिचान राप्ती नदी की आरती का मुहूर्त रविवार को डिजिटल सरगम मल्टीमीडिया स्टूडियो में नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल,एवम महापौर सीताराम जैसवाल के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। डॉ राधा मोहन अग्रवाल ने कहा  इस  आरती से  नागरिकों को नदियों के प्रति आस्था उत्पन्न होगी  एवं  जल संरक्षण  को बढ़ावा मिलेगा और नदियों की अविरलता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा  की गोरखपुर में राप्ती नदी का बहुत ही महत्व है।  इस राप्ती  की पहचान गोरखपुर के प्राचीन व्यापार से भी है। गायक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर में  प्रथम बार राप्ती की आरती की परिकल्पना साकार होने जा रहा है। इस अवसर पर गायक राकेश श्रीवास्तव एवं प्रतिमा श्रीवास्तव ने आरती के कुछ अंश का गायन किया। कन्हैया श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित एवम डॉ फूल चन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा रचित इस वीडियो का लोकार्पण मकर संक्रांति के अवसर पर किया जाएगा। मुहूर्त में सभासद राजेश तिवारी, भाई के संयोजक शिवेंद्र पांडेय, शैवाल श्रीवास्तव, फ़िरोजुल हक, धीरज सिंह, राकेश मोहन, राम जैसवाल, जॉन मैलकम, पंकज विश्वकर्मा, विजय जैसवाल सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।


Comments