पिया मेंहदी ले अइहा मोती झील से जा के सायकिल से ना...



गोरखपुर।
महिला कर्मचारी कल्याण संगठन पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से आज जीएम कार्यालय के पीछे स्थित ऑडिट हॉल में भोजनावकस हरि तालिका तीज के अवसर गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमे पूर्वोत्तर रेलवे की महिला कर्मचारियों ने सावनी कजरी एवं हरियाली तीज के गीतों पर खूब ठुमका लगाया।  कार्यक्रम की शुरूआत अंजना लाल ने पिया मेंहदी ले आइहा मोती झील से... किया जिस पर  महिलाओ ने नृत्य किया।  प्रियम्बदा त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया तोहरो  बालम कप्तान हो सखी हमरो किसान बा... अनुपम सिन्हा द्वारा कहे तो से सजना... प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। दीपशिखा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव,  प्रेमलता, संगम, निरुपमा सिंह, शालिनी मुखर्जी, सुनीता सिंह, गुड़िया, रोशनी ने सावनी गीत गाया वही, इंद्रजीत कौर, कुमकुम श्रीवास्तव, मृदुला, सरिता मिश्रा, सुषमा ने सावनी गीत पर जमके ठुमका लगाया, मीरा सिकदर ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन अंजना लाल ने किया। इस अवसर पर उपस्थिति सभी महिलाओं को श्रंगार का सामान भेंट किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजर मधुलिका मिश्रा उपस्थित थी। कार्यक्रम के आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे, काशी नरेश चौबे, शिवेंद्र पांडेय, संगीत नाटक अकादमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, विनोद पांडेय, राजेश गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा। आभार ज्ञापन कुम कुम श्रीवास्तव ने किया।

Comments