कनिष्क ने दर्ज कराया एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में अपना नाम

पौने दो वर्ष के कनिष्क ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

गोरखपुर। प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर सोमवार को गोरखपुर आरोग्य मंदिर में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के कार्यक्रम में बूढ़ी दादी माँ के आशीर्वाद के साथ पौने 2 वर्ष के कनिष्क हरि अग्रवाल ने मिट्टी लैप पूरी विधि विधान के साथ की। सबसे पहले आधा घंटा धूप में बिताया और करने के पश्चात अपने पिता कनक हरि अग्रवाल के साथ मिट्टी लेप करा कर करीब 1:30 घंटे तक पूरे हर्षोल्लास के साथ बना रहा।
इसी दौरान एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉ विश्वरूप राय चौधरी जी की नजर पड़ी और उन्होंने मौके पर ही नन्हे बालक की साहस को देखकर उसे भी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा दी गई। मुख्य मंच पर मेडल पहनाकर भी उसे सम्मानित किया।
वियतनाम से आई डॉक्टर जूलिया सहित तमाम लोगों  ने भी कनिष्क के साथ सेल्फी लेने से अपने आप को रोक नहीं पाए।


Comments