गोरखपुर। मासिक अमावस्या मंगलवार को मावस के उपलक्ष्य में साहबगंज स्तिथ श्री राणी सती दादी मंदिर में भव्य संकीर्तन का आयोजन हुआ। भक्तों ने दादी जी के कीर्तन में नए नए भजनों पर दादी तेरे भरोसे मेरा परिवार है भजन पर खूब झूमे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योत जला कर की गई। इसके बाद कृष्ण कुमार तुलस्यान ने फूल माला दादी को अर्पित की। भजनों का यह सिलसिला शाम को 7 बजे से शुरू हो कर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान दादी के भजनों पर भक्त झूम रहे थे।
मुख्य रूप से कृष्ण कुमार तुलस्यान, बजरंग सिंघानिया, अभिषेक गोयल, नारायण खेमका, अमित सिंघानिया, आनंद जालान, कनक हरि अग्रवाल, भारत जलान, पवन सिंघानिया, अनुराधा सिंघानिया, नंदा सिंघानिया ,स्वाति अग्रवाल, सुमन सिंघानिया, काजल जालान सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने किर्तन का लाभ लिया।
Comments