प्रकाश दिवस पर 550 दीपक जलाकर हुई आतिशबाजी



गोरखपुर। कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा मोहदीपुर में 550 दीप जलाकर केक काटा। गुरु द्वारा में दीवान की समाप्ति के पश्चात गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अगुवाई में समूह साध संगत के द्वारा 550 दिए जलाकर तथा आतिशबाजी की गई। लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर सभी ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस पर एक दूसरे को बधाइयां दी। इसके अलावा केक भी काटे गए। कार्यक्रम के समापन करने में आतिशबाजी कर की गई। आतिशबाजी से आकाश में सितारे चमकने लगे। इस दौरान कमेटी के उपप्रधान राजेंद्र सिंह, सचिव मनमोहन सिंह लाडे ,कोषाध्यक्ष जसपाल  सिंह कोहली, मीडिया प्रभारी हरविंदर सिंह राजन, अजीत सिंह, कमलजीत सिंह , कमलजीत कौर, सतनाम लाडे ,अमृता कौर, शशि लता और कमलजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए।


Comments