राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : 7 नवंबर
कैंसर को फैलने से रोकने के उद्देश्य से देशभर में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 7 नवंबर को देश भर में मनाया जाता है l होम्योपैथी लार्जेस्ट डॉ. रूप कुमार बनर्जी केे अनुसार कैंसर एक गैर संचारी रोग है और देश में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है lस्वजीवन शैली, खाने पीने में फल और सब्जियों का अधिक सेवन और तंबाकू उत्पादों से दूर रहकर कैंसर होने के खतरे से बचा जा सकता है।
हमारे देश भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में प्रति वर्ष 10 लाख से अधिक कैंसर के मामले सामने आते हैं l 4 लाख से अधिक लोग तंबाकू का सेवन से काल के गाल में समा जाते हैं l पुरूषों में 45 प्रतिशत कैंसर के मामले तंबाकू सेवन के कारण और महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले सबसे अधिक है l
कैंसर का मुख्य कारण सिगरेट, तम्बाकू का सेवन है। 100 में से 40 कैंसर के रोगी सिगरेट व तम्बाकू का सेवन करने वाले पाए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं में गर्भाशय व स्तन कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ रही है lइनका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है।
क्या है कैंसर ?
सामान्यत: हमारे शरीर में नई-नई कोशिकाओं (cells) का हमेशा निर्माण होता रहता है, परन्तु कभी-कभी इन कोशिकाओं की अनियंत्रित गति से वृद्धि होने लगती है और यही सेल्स जो अधिक मात्रा में होती हैं। एक ट्यूमर के रूप में बन जाती हैं जो कैंसर कहलाता है। इसे कार्सिनोमा (carcinoma), नियोप्लास्म (neoplasm) और मेलेगनंसी (malignancy) भी कहते हैं। लगभग 100 प्रकार के कैंसर होते हैं, और सभी के लक्षण अलग-अलग होते हैं। एक अंग में कैंसर होने पर ये दूसरे अंगो में भी फैलने लगता हैं। सभी ट्यूमर कैंसर नहीं होते।
किसको होता हैं कैंसर ?
कैंसर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। स्त्री, पुरुष, बच्चे किसी को भी हो सकता हैं।
कैंसर के प्रकार
१ कार्सिनोमा (CARCINOMA)
२ सारकोमा (SARCOMA)
३ लिंफोमा और मायलोमा (LYMPHOMA & MYELOMA)
४ ल्यूकेमिया(LEUKAEMIA)
५ ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड कैंसर (BRAIN & SPINALCORD CANCER)
लक्षण
असामान्य गठान होना (tumour)
रक्त-स्त्राव (bleeding) होना
अत्यधिक दर्द होना
वजन घटना (बिना कारण के)
भूख कम लगना
थकान होना
रात को बहुत पसीना आना
खून की कमी होना (anaemia)
खांसी आना
हड्डियों में दर्द होना
निगलने में तकलीफ होना
मुंह और गले के छाले जो ठीक न हो
पेशाब में तकलीफ होना, रक्त आना
गले में खराश रहना
महिलाओं के स्तन में किसी भी प्रकार का बदलाव आना। निप्पल का अन्दर की और मुड़ना या निपल से किसी प्रकार का डिस्चार्ज होना। किसी भी प्रकार की गांठ या घाव होना। थकान, ब्लीडिंग, बिना किसी कारण के वजन कम होना। दर्द होना। लिम्फ-नोड में बदलाव होना।
कारण
तम्बाकू या पान मसाला के कारण
शराब के कारण
मेहनत न करने के कारण
हेपटाइटिस B और C के कारण
अनुवांशिक कारण
किसी प्रकार के इन्फेक्शन के कारण
किसी दवा के कारण
आधुनिक जीवन-शैली के कारण
होम्योपैथिक दवाएं
होम्योपथी से कैंसर को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। यदि कैंसर का जल्दी पता चल जाए तो पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। यह एक सस्ता और बिना किसी तकलीफ के रोग को ठीक करने वाला उपचार होता है। होम्योपथी में कैंसर के लिए बहुत सारी दवाए हैं, परन्तु चूंकि कैंसर एक घातक रोग होता हैं, अत: स्वयं चिकित्सा न करें, किसी कुशल होम्योपैथ से ही इलाज कराएं।
Comments