गोरखपुर। बालदिवस पर ' प्रयास एक परिवर्तन का ' ने बुधवार को दिव्यांग बच्चों में ट्रैक सूट, टी शर्ट व खाद्य सामग्री किया वितरित। नार्मल स्तिथ मानसिक मंदित आश्रय गृह बच्चों में काशी नरेश चौबे के सहयोग से ' प्रयास एक परिवर्तन का ' ने दिव्यांग बच्चों में ट्रेक सूट, टी शर्ट, फल व बिस्कुट और चाकलेट वितरित किया।
इस दौरान संयोजक प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि रेल कर्मी काशी नरेश चौबे ने अपने जन्मदिन की खुशियों में दिव्यांग बच्चों को शामिल किया। उन्होंने बच्चों के चेहरे पर खुशियां कायम करने के लिए अपने जन्मदिन के पर प्रत्येक बच्चे को अपने परिवार के साथ ट्रैक सूट व टी शर्ट, फल, जूस, बिस्कुट, चॉकलेट प्रदान बांट कर उनके चेहरे पर खुशियां लौटने की कोशिश की। उपहार स्वरूप मिले नये वस्त्र पहनकर बच्चों के चेहरे खिल गए। उन्होंने ट्रेक सूट को पहनकर फोटो भी खिंचवाया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। समाज के लिए यदि हम सब थोड़े थोड़े आर्थिक सहयोग वंचित व्यक्ति के लिए कर सके तो एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं, शहर के जरूरतमंदों को उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं। उधर 11 जुलाई से प्रतिदिन हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर में की जा रही सेवाओं में आज कैंसर रोगियों को न्यूट्रीशन पैक प्रदान किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से हाल झेंम जाना। वितरण में अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी का सहयोग रहा,आने वाले समय में जिला अस्पताल में भी रोज रोगियों में न्यूट्रीशन पैक वितरण किया जाता है। सेवाओं में बिस्वास दादा,सुधीर वर्मा, संजीत श्रीवास्तव, मनोज बंका,पंकज सिंह,प्रेम जालान,रंजीत बदलानी,डॉ मोनिका मिश्रा, मनकेश्वर पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, मनीष जैन, सुधीर जैन, दिव्येन्दु नाथ, अनिता, डॉ रितु , समृद्धि, सृष्टि, सुरेन्द्र यादव, विश्वदीप बेरी, अनुतोष मिश्रा, राजेश,नीरज, अवध गुप्त, सत्यम सिंह,डॉ प्रतिमा, रीता, सीमा, अजय, प्रधुम्न आदि का सहयोग रहा।
Comments