गोरखपुर। अमर वीरांगना श्री राणी सती दादी के भक्त तो देश ही नहीं पूरे दुनिया में मौजूद हैं। राजस्थान के झुनझुनवाला में दादी का मुख्य मंदिर स्थापित है, तो वहीं गोरखपुर में भी तुलस्यान परिवार द्वारा श्री राणी सती दादी जी की मंदिर साहबगंज में स्थापित किया गया है। यहां दादी जी के भव्य मंदिर में कई और देवी-देवताओं की प्रतिमा मौजूद है। दादी जी का मंदिर लच्छीपुर (10 नंबर बोरिंग) पर भी स्थित है। इसके अलावा रेती चौक की शकरी गलियों में स्तिथ संकट मोचन कालीबाड़ी मंदिर प्रणांग के दो मंदिरों में दादी विराजमान है। इसी तरह सुमेर सागर स्तिथ वृद्धि चंद वाले गली में भी दादी जी की मंदिर मौजूद है। यहां दादी जी को चाहने वाले सैकड़ों परिवार सहित हजारों भक्त मौजूद हैं। इन सभी के दिलों में उनकी छवि बसी हुई है। यहां पर पूरी आस्था और श्रद्धा पूर्वक पर्व-त्योहार और जयंतियां बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। जहां मंदिरों प्रति दिन पूजा-अर्चना की जाती है। तो वहीं समाजसेवी कृष्ण कुमार तुलस्यान द्वारा साहबगंज स्थित दादी जी की मंदिर में नियमित पूजा-आरती के साथ ही प्रत्येक अमावस्या को मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही सायं काल में यहां पर सैकड़ों भक्त पहुंच कर दादी जी का गुणगान करते हैं। देर शाम को पूजन-आरती के बाद महा प्रसाद वितरित किया जाता है। यहां पर तुलस्यान, बंका, रूंगटा, जालान, सिंघानिया, खेमका और अग्रवाल आदि सैकड़ों परिवार के लोग दादी जी के प्रति समर्पित है। इन सभी दादी भक्तो के मन-मंदिर में दादी वास करती हैं।
Comments