चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराई डेंगू की जांच

निशुल्क डेंगू निदान शिविर



ब्रह्मा द्वारा सृजित आयुर्वेद में सभी रोगों का निदान संभव


गोरखपुर। आयुर्वेद का सृजन स्वयं ब्रह्मा जी ने किया और इसके कार्य क्षेत्र में ब्रह्मांड में हो रही समस्त बीमारियों का इलाज संभव है। डेंगू और इसी प्रकार की अन्य जानलेवा वायरल बीमारियों का भी स्पष्ट निदान आयुर्वेद चिकित्सा में है।
 उक्त विचार वैद्यराज अरुण श्रीवास्तव ने मंगलवार को बेेतियाहाता में चिकित्सासा शिविर के दौरान कही। बेेतिया बेतियाहाता स्थित चिकित्सा शिविर को गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और श्री श्री कृपा हब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। नि:शुल्क डेंगू शिविर में उन्होंने कहा कि मनुष्यय के भीतर कफ पित्त का प्रभाव उसके स्वास्थ्य पर होता है। डेंगू में जब यह तीनों प्रदोषित हो जाते हैं तो डेंगू घातक हो जाता है। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारत की सनातनी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, समस्त चिकित्सा शास्त्र की जनक है और इसमें दोष रहित चिकित्सा पद्धति से मनुष्य को कठिन से कठिन बीमारियों में निश्चित लाभ मिलता है।आद्या हर्बल फाउंडेशन के डायरेक्टर  डॉ महेश वर्मा ने बताया के आज जो औषधि डेंगू मरीजों में वितरित की जाएगी ,वह केजीएमयू और एसजीपीजीआई सरीखे ख्याति लब्ध चिकित्सा संस्थानों द्वारा प्रमाणित है, जो आश्चर्यजनक ढंग से प्लेटलेट्स को कंट्रोल करने में  भी प्रभावी सिद्ध होती है। अतिथियों का आभार ज्ञापन करते श्री श्री कृपा हब की प्रोपराइटर श्रीमती नीलम वासनिवाल ने कहा कि यह शुरुआत है। इस क्रम को निरंतरता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री मनोज श्रीवास्तव गणेश ,संजय गर्ग ,पवन वासनिवाल, ज्योतिर्मय , अरुण सिंह ,तोशिबा आनंद, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू, अरुण श्रीवास्तव, सुनील सिंह अश्मित श्रीवास्तव,समाजसेवी विजय श्रीवास्तव, वागीश चंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। दिन भर चले इस चिकित्सा शिविर में लगभग सवा सौ मरीजों को दवा दी गई । उन्हें वायरल बीमारियों के प्रति सचेत रहने की जानकारी भी दी गई और विधि बताई गई।


Comments