राम जी की बारात पहुंची गीता वाटिका
गोरखपुर। राम जी की बारात राधा-कृष्ण मंदिर में पहुंची। रस सिद्ध 'संत भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार' की तपोस्थली गीता वाटिका में शुक्ल चतुर्थी शनिवार को सायं 5:30 बजे से चारों भैया की बारात यात्रा का रथ पर झाँकी सजाकर बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। बारात राधा-कृष्ण से निकल कर भाई जी के पवन कक्ष पहुंची।सभी बारातियों का स्वागत पुष्प वर्षा से की गई। सखियों ने विवाह प्रसंग में आजु मिथिला नगरिया निहाल सखियां, चारों दुलहा में बड़का कमाल सखियां..., सखि द्वारे लगी बरीयात, सजन को स्वागत करों...। पद गायन से रिझाया। उसके पश्चात पूरे विधि विधान से भगवान की पूजा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। सचिव रसेन्दु फोगला ने बताया की राम-सीता विवाह तीन दिवसीय कार्यक्रम में विवाह पंचमी के दूसरे दिन रविवार को गीता वाटिका परिसर में धूमधाम से राम-सीता विवाह किया जायेगा। सोमवार को कुंवर कलेवा में श्रीसुनयना जी के महल में भगवन अपने अनुजों संग प्रीति रास से सना हुआ कलेवा के साथ माता सीता के सखियों द्वारा गलियां और पहेलियों का आनंद के बीच सीता जी की विदाई होगी। कार्यक्रम में उमेश कुमार सिंहानिया, रसेन्दु फोगला, हरिकृष्ण दुजारी, प्रमोद कुमार बाजपेयी, मनमोहन जाजोदिया, दीपक गुप्ता, राकेश तिवारी आदि की उपस्थिति रहे।
Comments