बच्चों ने चित्रकला से दिखाई भारतीय सेना का शौर्य पराक्रम

गोरखपुर। राष्ट्र वंदन उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी बृहस्पतिवार को महानगर के विन्ध्यवासिनी पार्क मे चित्रकला, रंगोली, मेंहदी व लघु नाटक की प्रतियोगिता आयोजित हुई।


जिस में प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से भारतीय सेना का शौर्य पराक्रम व भारतीय संस्कृति दिखाया गया तो चित्रकला मे रक्त दान की महत्त्वत्ता को दर्शाने गया वही मेंहदी मे माँ की ममता को उकेरती हुई मेहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इन सभी थीम पर प्रतिभागियों ने बहुत ही मनमोहक प्रदर्शन किया व राष्ट्र के महापुरुषों को याद किया।
 वही लघु नाटक के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों की पढ़ाई के स्तर मे सुधार की मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनो को दिखाया गया तो स्वच्छता व वोट प्रतिशत बढाने के विषय पर नाटक ने उपस्थित जन समूहों का खूब आशीर्वाद लिया।



इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पी के मल्ल, प्रसिद्ध डा़ बीबी त्रिपाठी, उपेन्द्र द्विवेदी, जसपाल सिंह प्रवीण श्रीवास्तव, व दुर्गेश त्रिपाठी ने मा सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना दुर्गेश त्रिपाठी ने रखी।
अपने उद्बोधन मे पीके मल्ल ने कहा गोरखपुर के बच्चों की प्रतिभाओ को मंच मिल रहा है ये गौरव की बात है, ये बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे, प्रतिभाओ को निखारने का जो काम राष्ट्र वंदन उत्सव के माध्यम से हो रहा है ये बहुत ही सराहनीय है, साथ ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जो पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, भारतीय सेना, भारतीय संस्कृति का मान सम्मान बढाया जा रहा है व महापुरुषों के बारे मे सटीक व सही जानकारी दी जा रही है ये बहुत ही सुंदर प्रयास है। वही डा. बीबी त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को कला व संगीत के माध्यम से सीखने का जो अवसर मिल रहा है ये एक नवाचार पद्धति बन सकती है जो कि बच्चों काे उनके हर कार्य मे मदद करेगी व बच्चे अपनी प्रतिभाओ का पूरे विश्व मे लोहा मनवायेंगे। कार्यक्रम को जसपाल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव व उपेन्द्र द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कंचनलता खेमका ने किया। कार्यक्रम मे बतौर निरिक्षक डा रेखा रानी शर्मा व प्रेम पराया उपस्थित रहे। संचालन सीता शुक्ला ने किया। इस दौरान माया गुप्ता, कंचनलता खेमका, स्वीटी गुप्ता, शिखर त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, धर्मराज राना, मनीष विश्वकर्मा, वृषाली गुप्ता, अशोक सिंह, शशिकांत पांडेय, गौरव राय, उमेश विश्वकर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


Comments