संसदीय स्वास्थ्य मेला में होगी गर्भवती महिलाओं की जांच, बनेगा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड
भटहट में दो दिवसीय विशाल स्वास्थ्य मेला आज से, जुटेंगे 10 हजार लाभार्थी
बाल व किशोर स्वास्थ्य की जांच समेत प्रत्येक मर्ज के इलाज और रेफरल की सुविधा मिलेगी
गोरखपुर। 20 जनवरी 2020भटहट ब्लॉक के पटेल इंटरमीडिएट कालेज में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का आगाज 21 जनवरी को सुबह 10.00 बजे से होगा। मेले में प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास फोकस होगा और यहां आने वाले लोगों के प्रत्येक मर्ज का इलाज किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड व दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर उच्च चिकित्सा केंद्र पर मरीजों को रेफर किया जाएगा। मेले में करीब 10,000 लाभार्थियों के जुटने की संभावना है, जिनके लिए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं।
सीएमओ ने बताया कि मेले का शुभारंभ विधायक फतेह बहादुर सिंह करेंगे, जबकि 22 जनवरी को इसका समापन सदर सांसद रवि किशन व जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन की उपस्थिति में होगा। मेले की तैयारियां नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. नीरज कुमार पांडेय की देखरेख में चल रही हैं। मेला सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक के लिए प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि मेले में 06 फिजिशियन, 04 बाल रोग विशेषज्ञ, 04 सर्जन, 07 महिला रोग विशेषज्ञ, 06 आयुष चिकित्सक के साथ-साथ नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नेत्र, चर्म, दंत, गैर संचारी रोग और कुष्ठ रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। मेले के सफल संचालन के लिए क्षेत्र के एसीएमओ डॉ. आईवी विश्वकर्मा, एसीएमओ आरसीएच डॉ. नंद कुमार और वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार चौरसिया मेला क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं।
*यह सुविधाएं भी मिलेंगी*
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• फाइलेरिया रोग की जांच व दवा
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन निःशुल्क मिलेंगे
• एचआईवी की जांच
• मलेरिया की जांच होगी व मौके पर ही स्लाइड बनेगी
• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पीसीपीएनडीटी एक्ट के लिए जागरूकता के स्टॉल लगेंगे
*350 लोग संभालेंगे कमान*
मेले के नोडल अधिकारी ने बताया कि भटहट स्थित स्वास्थ्य केंद्र और जिले भर से करीब 350 से अधिक लोग इस मेले की कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से मेला मैनेजमेंट की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. मुस्तफा, उपेंद्र मणि त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, संदीप राय, उपेंद्र यादव, अरूण, दुर्गेश और ओंकार की टीम को सौंपी गयी है। मेले में लाभार्थियों की सहायता के लिए सहायता एवं पूछताछ केंद्र अलग से काम करेगा। एक इमरजेंसी सेवा का भी स्टॉल अलग से सक्रिय रहेगा। आवश्यकता होने पर लाभार्थियों को एंबुलेंस से रेफर भी किया जाएगा।
*कौड़ीराम में आए थे बेहतर परिणाम*
सीएमओ ने बताया कि 08 और 09 दिसम्बर को कौड़ीराम के सर्वोदय किसान इंटरमीडिए कालेज में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन में जागरूकता के कारण बेहतर परिणाम आए थे। मेले में 885 लोगों को पैथालॉजी, 55 लोगों को सर्जरी, 133 को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 59 बच्चों को टीकाकरण, 175 लोगों को एचआईवी जांच, 72 लाभार्थियों को आयुष्मान भार योजना के गोल्डेन कार्ड, फाइलेरिया के 24 मरीजों को इलाज, 47 क्षय रोगियों की जांच व कुष्ठ रोग के 68 लोगों को निःशुल्क लाभ दिया गया था। मेले में 1650 लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और 788 लोगों को पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में जागरूक किया गया था। 02 महिलाओं की नसबंदी करायी गयी और 02 लोग नेत्रदान के लिए सहमत हुए थे।
Comments