गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस. एस. एकेडमी व किड्स प्लांट प्ले वे में 29 जनवरी दिन बुधवार को सत्र 2018-19 के मेधावी छात्र-छात्राओ का पुरस्कार वितरण एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्ट आफ लिविंग की संस्थापक सदस्य सीमा छापड़िया थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीमा छापड़िया व विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल तथा प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से आरंभ किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र छात्राओ ने मुख्य अतिथि को तिलक लगाया एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के क्रम मे विद्यालय की छात्राओ स्तुती, आकांक्षा, खुशी व शगुन आदि द्वारा आदि ने सरस्वती वंदना ‘हे शारदे माँ’ गाकर मुख्य अतिथि को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस समारोह में सत्र 2018-19 के कक्षा एल॰के॰जी॰ के मेधावी रायेना, रेयांश व सृजन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा यू॰के॰जी॰ से सानिध्य, उत्कर्ष व आरोही ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय, कक्षा एक से अनन्या,नमन व रफान ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय,कक्षा दो से सिद्धार्थ, रीत व सृजन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा तीन से वैष्णवी, पंखुड़ी व सानवी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा चार से कवीश, रिद्धिका व प्रियान्शु ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा पाँच से क्षितिज, सूफियान व हर्ष ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा छः से अराध्या, वंशिका व सफल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा सात से निशु, उत्कर्ष व स्वप्निल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा आठ से प्रतिभा, बुशरा व आयुषा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी को दो मिनट ध्यान (कनसंट्रेसन) करना चाहिए एवं आध्यात्म पर भी ध्यान देना चाहिये एवं टी.वी व मोबाइल आदि से भी दूर रहने की सलाह दी। उन्होने कहा कि हम सभी को हमेशा खुश रहना चाहिये व परिस्थितियाँ जैसी भी हो हमें डटकर उससे मुक़ाबला करना चाहिये। उन्होने सभी बच्चो को शुभकामनाये देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल ने सभी अतिथियों को आभार ज्ञापित किया व सभी बच्चो को शुभकामनाये दी। अंत में प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान किया।
इस कार्यक्रम मे अभिभावकगण व विद्यालय के शिक्षकगण आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments