गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे नागरिक सुरक्षा कोर गोरखपुर के वार्डेन

नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के वार्डेन अब एक वेशभूषा में दिखेंगे। सफेद शर्ट, ग्रे कोट व पैन्ट, विभागीय आर्म बैज व कैप  होगा ड्रेस कोड 



नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के 37 वार्डेन का एक प्लाटून परेड में होगा शामिल
      


गणतंत्र दिवस के परेड गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में जहां पर नागरिक सुरक्षा कोर कार्यरत है वहां नागरिक सुरक्षा के वार्डेन परेड में मार्च पास्ट करते नजर आएंगे ।नागरिक सुरक्षा कोर गोरखपुर के उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ,चीफ वार्डन डॉ संजीव गुलाटी व पोस्ट वार्डेन विकास जालान ने सम्मिलित रूप से जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मंत्री श्री चेतन चौहान जी नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश ने यह घोषणा की थी । जिसके बाद जिलाधिकारी / नियंत्रक मा.के.विजयेंद्र पांडियन जी के निर्देश के क्रम में गोरखपुर के वार्डनगण परेड की तैयारी में जुटे हुए हैं। गोरखपुर में  नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के तीनों प्रखंड क्रमशः कोतवाली, सिविल लाइंस और गोरखनाथ के वार्डन सम्मिलित है। मुख्य परेड 26 जनवरी 2020 को पुलिस परेड ग्राउंड गोरखपुर में संपन्न होगा इस परेड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर रितेश गुप्ता सहायक कमांडर हरि नारायण दुबे (पोस्ट वार्डेन) करेंगे। परेड में कु0 सपना पांडेय (महिला वार्डेन) प्ले कार्ड  लेकर सबसे आगे चलेंगी। नागरिक सुरक्षा की तरफ से वार्डनो का ड्रेसकोड निर्धारित किया गया है ।जिसमें ग्रे कोट- पैंट , सफेद शर्ट के साथ कैप, टाई, विभागीय आर्मबैज और गलब्स को शामिल किया गया है। वार्डेन  इसी वेशभूषा में मार्च पास्ट भी करेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान वार्डनो का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रतिदिन नागरिक सुरक्षा गोरखपुर  सहायक उप नियंत्रक बनवारी ,डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ  शरद श्रीवास्तव, कोतवाली प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन ,जितेंद्र देव उपाध्याय,डिप्टी डिविजनल वार्डेन सुरेश कुमार , सिविल लाइंस प्रखंड के डिविजनल वार्डेन अखिलेश ओझा, डिप्टी डिविजनल वार्डेन ध्यान प्रकाश तिवारी, गोरखनाथ प्रखंड के डिविजनल वार्डेन नय्यर आलम, डिप्टी डिविजनल वार्डेन राजेश चन्द्र चौधरी आदि समस्त वरिष्ठ वार्डेन परेड अभ्यास के दौरान उपस्थित होकर वार्डेनों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं ।


Comments