जयंती पर याद किए गए नेताजी


विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी व महानगर मंत्री मुकुन्द शुक्ल के नेतृत्व मे शहर के पैडलेगंज मे स्थापित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर उनको नमन किया।
इस दौरान वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नेता द्वय ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारत की आत्मा मे बसते है, भारत के युवाओं को आज सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा करना चाहिए, उनकी एक एक बात को आत्मसात कर कर यदि हम अपने जीवन को आगे बढ़ायें तो ये कहना अतिशयोक्ति नही होगा कि भारत पुनः विश्व गुरु बन जाएगा, सुभाष चन्द्र बोस जी की विचारधारा भारत को विश्व गुरु बनाने वाली विचारधारा है और सभी भारत वासियों को इस विचारधारा पर चलने की जरूरत है
इस दौरान विजय खेमका, देवी लाल गुप्त, अनुराग खेमका, स्वीटी, माया गुप्ता, रामानंद, गौरव राय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


Comments