लोक गायन स्वर प्रतियोगिता में शामिल हुए सैकड़ों प्रतिभागी

 



गोरखपुर। उप्र दिवस 2020 के अवसर पर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के त्वावधान में 22 जनवरी, 2020 बुधवार को लोक गायन सम्बन्धी स्वर परीक्षा आयोजित की गयी। निर्णायक मण्डल में अधोहस्ताक्षरी सहित राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, लोक गायक, रत्नेश मिश्रा, दूरदर्शन केन्द्र, गोरखपुर तथा डाॅ0 अनामिका श्रीवास्तवा, कार्यक्रम अधिशाषी, आकाशवाणी उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रस्तुति देने एवं प्रतिभाग करने के लिए  बधाई दी तथा लोक कला विधा की बारीकियों से भी अवगत कराया गया।


  उक्त लोक गायन की स्वर परीक्षा/प्रतियोगिता में कलाकार दल के वाद्य यंत्रों, भेष-भूषा तथा गायन पर विशेष ध्यान देते हुए अलग-अलग अंक दिये गये। कार्यक्रम के अन्त में निर्णायक मण्डल द्वारा गोरखपुर मण्डल स्तरीय लोक गायन की स्वर परीक्षा में प्रथम विजेता प्रतिभागी के रूप में श्री वृजेश विश्वकर्मा एवं दल गोरखपुर को चयनित किया गया। विजेता कलाकार दल द्वारा लखनऊ में दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2020 के मध्य आयोजित होने वाले उ0प्र0 दिवस के अवसर पर गोरखपुर मण्डल की ओर से प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। जो अत्यन्त गौरव की बात है। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी कलाकार दल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पूर्वांचल की माटी पुरातन समय से सांस्कृतिक क्षेत्र में उर्वरा रही है। क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) सांस्कृतिक सम्पदा को समृद्ध करने में निरन्तर प्रयत्नशील है और भावी पीढ़ी को प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान के लिए कृत संकल्पित है।
क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के प्रभारी एवं उप निदेशक, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर डाॅ0 मनोज गौतम ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुल पाॅंच ग्रुप लीडरों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर चार ही प्रतिभाग किये। उपस्थित प्रतिभागियों में द्वितीय स्थान मनीष पाण्डेय एवं सुशील यादव को तथा तृतीय स्थान सुश्री नुपूर सरकारी को मिला। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 गौतम ने निर्णायक मण्डल एवं प्रतिभागी कलाकार दलों तथा मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
न्द्र््र


Comments