मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन तट पर माघ मेले के दूसरे बड़े स्नान पर्व मकर संक्रांति पर लाखों लोग स्नान किया। मेला प्रशासन ने मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी में करीब 80 लाख श्रद्धालुओं के पुण्य की कामना के साथ आस्था की डुबकी लगाईमकर संक्रांति पर्व के स्नान के साथ ही आस्था और भक्ति का मेला एक कदम और आगे बढ़ गया है। इसके साथ ही माह भर के कल्पवास का पहला चरण भी पूरा हुआ है। बुधवार को संगम तट पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के साथ लाखों कल्पवासियों ने भी पुण्य की कामना के साथ स्नान किया।


Comments