पल्स पोलियो टीम का करें सहयोगः सीएमओ

पल्स पोलियो अभियान शुरू 



जनपद के 8.63 लाख घरों के 6.88 लाख बच्चों को पिलाई जानी है दवा


20 जनवरी से घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी 1496 टीम


शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाना अनिवार्य 


गोरखपुर।19 जनवरी 2020 रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने लोगों से अपील की है कि पल्स पोलियो अभियान के तहत सोमवार से घर-घर जाकर दवा पिलाने वाली टीम का सहयोग करें। जिनके घरों में शून्य से पांच वर्ष तक की उम्र की बच्चे हैं वह बच्चों को दवा अवश्य पिलाएं। जिला महिला अस्पताल से अभियान का शुभारंभ करने के बाद सीएमओने बताया कि जिले के 8.63 लाख घरों के 6.88 लाख बच्चों को 27 जनवरी तक पोलियो की दवा पिलानी है। पहले दिन 2159 बूथों पर दवा पिलाई गई। 20 जनवरी से 24 जनवरी तक सोमवार से शुक्रवार के बीच टीम घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी, जबकि 27 जनवरी को बी-टीमका भ्रमण होगा जो छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगी।सीएमओ ने कहा कि भारत से पोलियो का उन्मूलन वर्ष 2011 मेंही हो चुका है लेकिन पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इसके वायरस अभीभी मौजूद हैं, लिहाजा पोलियो ड्रॉप का सेवन नितांत अनिवार्य है। अभियान के सफलसंचालन के लिए कुल 517 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान में हाईरिस्क एरिया (एचआरए) पर खास फोकस है और प्रयास होगा कि कोई भी बच्चा छूटने न पाए।इस अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ और यूएनडीपी का विशेष सहयोग है।अपने नवजात नाती को दवा पिलाने जिला महिला अस्पताल आई अजोराराय ने बताया कि उनकी बड़ी नातिन ऋतिका अब पांच साल की होने जा रही है। ऋतिका कोपोलियो की सभी खुराक पिलाई गई है। इस दवा का कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है औरप्रत्येक बच्चे के माता-पिता को चाहिए कि वह दवा अवश्य पिलाएं।इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. आईवीविश्वकर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. संदीप पाटिल,रीजनल अधिकारी डॉ. देवी गोस्वामी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय देवकुलियार,इपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ.एसके द्विवेद्वी, एआरओ केपी शुक्ला, यूनीसेफ से रीजनल अधिकारीमनोज श्रीवास्तव, डीएमसी गवासुद्दीन व नीलम यादव, यूएनडीपी से राजीव रंजन, पवनसिंह, स्वास्थ्य विभाग से कमलेश, दिलीप श्रीवास्तव, आदिल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 


सुबह 8.00 बजे से निकलेंगी टीम


सीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो टीम को रोजना सुबह 8.00 बजेसे क्षेत्र में निकलना है और शाम 4.00 बजे तक बच्चों को दवा पिलानी है। रोजाना शाम5.00 बजे से 6.00 बजे तक ब्लॉक स्तर पर अभियान की समीक्षा होगी और रिपोर्टिंग कीजाएगी। जिला स्तर पर शाम 6.30 बजे के बाद बैठक कर अभियान की समीक्षा की जानी है।


Comments