परंपरा और श्रद्धा का संगम है गोरखनाथ मेला


गोरखपुर। गोरखनाथ मन्दिर में मंगलवार को भी हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा गोरखनाथ का पूजन किया। लोगों ने पहले गोरखनाथ बाबा का दर्शन किया उसके बाद मेले में जमकर खरीदारी की और झूले सहित अन्य मनोरंजन के साधनों का मजा लिया। यह मेला मनोरंजन और श्रद्धा का संगम है। गोरखनाथ मन्दिर में मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाला (खिचड़ी) मेला पूर्वांचल ही नहीं वरन देश का सबसे बड़ा मेला है जो एक माह तक लगा रहता है। जो 21 फरवरी तक रहेगी। गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाला खिचड़ी मेला इन दिनों अपने चरम पर है। बड़ी संख्या में लोग मेला देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। खास कर रविवार और मंगलवार को विशेष भीड़ उमड़ रही है। मेले में आने वालों में से दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल सहित पड़ोसी देश नेपाल से आने वालों की तांता लगी हुई हैं। मेला परिसर में लगी विशाता (शृंगार के सामान) की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ उमड़ रही है तो खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की। इसके अलावा मेला परिसर में लगी रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई। मेला परिसर में लगे बड़े-बड़े झूले भी मेला परिसर में आने वालों को लुभा रहे हैं।


Comments