रैली निकाल कर फाइलेरिया के बारे में बताया
गोरखपुर। प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) के सहयोग से आर्यनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर महिला पीजी कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्राओं ने रैली निकाल कर स्थानीय लोगों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक किया। संस्था के सोशल मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर राजन गुप्ता व शुभम ने बताया कि 17 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग अभियान चला कर घर-घर फाइलेरिया की दवा खिलाने जा रहा है। इस बारे में लोग सजग रहें और खुद व परिजनों को दवा अवश्य खिलाएं, इसी उद्देश्य से रैली निकाल कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। रैली को कालेज की प्राचार्य डॉ. पूनम ने भी संबोधित किया।
Comments