सीएम योगी ने नागरिकता कानून के प्रति कार्यकर्ताओं में भरी हुंकार


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिलाअध्यक्षों, व गोरखपुर जिले व महानगर के सभी मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में संपन्न हुई। 


बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  नागरिकता कानून भारत के प्रत्येक नागरिकों के हितों को संरक्षित करते हुए , पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगला देश से प्रताड़ित होकर आए हुए शरणार्थियों की सुरक्षा व नागरिकता प्रदान करना है। 
नागरिकता कानून को सरल भाषा में समझाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कोई नया कानून नहीं है, 1955 में  कांग्रेस की सरकार में नागरिकता कानून बना , जिसमें यह कहा गया कि पाकिस्तान व अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक का दर्जा पाए हुए हिंदू ,बौद्ध ,सिख ,जैन इत्यादि समाज के वह वर्ग जो उन राष्ट्रों में प्रताड़ित वह परेशान हो रहे हैं , अगर वह 11 वर्षों से अपने देश से विस्थापित होकर भारत में शरणार्थी रहे हैं तो उन्हें भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। अब  संशोधन में वह 11 वर्ष की अवधि 5 वर्ष कर दी गई है। 
इस नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे जो राजनैतिक दल हैं , उनका देश के प्रति एजेंडा उजागर हो रहा है , कि राष्ट्रहित उसे उनका कितना सरोकार रहा है । वह समाज को बरगलाने का कार्य कर अपने राष्ट्र विरोधी एजेंडे को उजागर कर रहे हैं , तथा समाज में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें समाज में जाकर उन्हें सही तथ्यों से अवगत कराना चाहिए की शरण में आए हुए की रक्षा करना हमारा परम दायित्व है। 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 19 जनवरी 2020 को गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सुबह 11:00 बजे से होने वाली भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की होने वाली विशाल रैली  की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को अपने साथ जोड़ें संपर्क व संवाद के माध्यम से । केंद्र व प्रदेश सरकार ने 22 करोड़ परिवार को योजनाओं का लाभ दिलाया है , शासन की सभी योजनाएं बिना किसी भेद भाव से पात्रों में पहुंचाई जा रही हैं। 
योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखपुर जिले के उपस्थित सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि अपनी उर्जा व सकारात्मकता से शासन की योजनाओं का जन-जन तक प्रचार प्रसार कर उन्हें अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य बनाएं। 
क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी द्वारा गोरखपुर क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहां की 1 जनवरी से 6 जनवरी तक चलने वाले नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गोरखपुर क्षेत्र में हुए कार्यक्रमों वह स्वभाव में जनमानस का अभूतपूर्व समर्थन व सहयोग मिला । 
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी , क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिन्हा , सज्जन मणि तिवारी , विनोद राय , जयप्रकाश निषाद, हरीनाथ भाई, अजय सिंह गौतम, दुर्गा राय , क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी , क्षेत्रीय मंत्री विश्वजीताशु सिंह आशु , प्रदीप शुक्ला, जितेंद्र राव , वृंदा कुशवाहा , शकुंतला चौहान , क्षेत्रीय  कोषाध्यक्ष पुष्पदंत जैन , जिला अध्यक्ष गोरखपुर युधिष्ठिर सिंह , गोरखपुर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता , जिला अध्यक्ष कुशीनगर प्रेमचंद मिश्र, जिला अध्यक्ष देवरिया अंतर्यामी सिंह, जिला अध्यक्ष बस्ती महेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष संत कबीर नगर बद्रीप्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष मऊ प्रवीण गुप्ता, जिला अध्यक्ष महाराजगंज परदेसी रविदास, सहित  गोरखपुर क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष , व गोरखपुर जिले एवं महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Comments