घरेलू नुस्खों के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते और आप आसानी से इनका प्रयोग कर सकते हैं। सालों से अपनायी जा रही हैं घरेलू नुसवे होम रेमेडीज़ के बारे में जानें। घरेलू नुस्खे होम रेमेडीज़ का प्रयोग सिर्फ बीमारियों में ही नहीं, बल्कि अच्छी सेहत के लिए भी किया जाता है। त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की देखभाल तक के लिए घरेलू नुस्खे पनाये जाते हैं। स्वास्थ्य सौंदर्य त्वचा की देखभाल...
दमकती त्वचा पाने के कुछ तरीके
खूबसूरत दिखना सबकी चाहत होती है। और बाजार हमारी इस चाहत को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। ऐसे कई उत्पाद हैं जो आपको कम समय में अधिक खूबसूरती देने का दावा करते हैं। स्पा ट्रीटमेंट से लेकर कास्मेटिक तक कई विकल्प मौजूद हैं, जो आपका रूप निखाने का दावा करते हैं। लेकिन, अकसर महंगे सौंदर्य उत्पादों में छुपे नुकसानों के बारे में हम विचार नहीं करते। त्वचा विशेषज्ञ भी मानते हैं कि बाजार में मिलने वाले अधिकतर कॉस्मेटिक्स में खतरनाक उत्पाद होते हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से आपको त्वचा संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं।
पुराने जमाने की महिलायें अपना रूप निखारने के लिए कुदरती तरीकों पर अधिक निर्भर रहा करती थीं। वे सिन्थेटिकयुक्त आई-लाइनर, नेल पॉलिश, लिपस्टिक, मस्कारे का प्रयोग नहीं किया करती थीं, लेकिन फिर भी उनका रूप निखरा-निखरा नजर आता था। वे प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग किया करती थीं। आज के दौर में हम उन सब चीजों को भूल गये लगते हैं। हमें ये सब चीजें पिछड़े जमाने की लगती हैं। हमें लगता है कि इन चीजों का इस्तेमाल करना झंझट भरा है। लेकिन, वास्तव में इन चीजों का नुकसान नहीं होता और ये हमारा रूप निखारने में मदद करती हैं।
निरवारें चेहरा
तैलीय त्वचा वालों के लिए अंडे का सफेद भाग चेहरे पर लगाना अच्छा होता है। और जिन लोगों की त्वचा शुष्क है उन्हें अपने चेहरे पर अंडे की जर्दी लगानी चाहिये। अण्डे के सफेद और पीले भाग हमारी त्वचा के रोमछिद्र को सीमित करते हैं और झुर्रियों से बचाव करते हैं। इससे आपकी त्वचा निखरी रहती है और साथ ही एजिंग की समस्या भी हमसे दूर रहती है।
क्रीमी मसाज
चेहरे पर निखार लाने के लिए 2 से 3 छोटे चम्मच से चेहरे पर क्रीम लगायें। अपने चेहरे पर अपवर्ड सर्कुलर मूवमेंट में मसाज करें। इससे ना केवल आपकी त्वचा में निखार आयेगा बल्कि आपकी त्वचा की मृत कोशिकायें भी समाप्त हो जाएंगी।
Comments