गोरखपुर। वसंत पंचमी का पर्व बृहस्पतिवार को आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालयों में सरस्वती पूजन, संगोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हआ। कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर मां सरस्वती के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की।
सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर उत्तरी में मां सरस्वती की विधि विधान से आराधना की गई। गायत्री पीठ के परिव्राजक इंद्रजीत मिश्र व अवनींद्र पांडेय ने मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन कराया। विद्यालय के मंत्री सुरेंद्र अग्रवाल व अध्यक्ष रामदेव तुलस्यान ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस दौरान संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह, डा. रीना त्रिपाठी, हरेकृष्ण सिंह आदि उपस्थित थे।
महाराणा प्रताप इंटर कालेज में साहित्य परिषद द्वारा सरस्वती पूजन एवं महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्रेमचंद नगर तुर्कमानपुर में सरस्वती पूजन किया गया। सरस्वती बालिका विद्यालय, सूर्यकुंड में प्रधानाचार्या डा. सरोज तिवारी तथा नवल्स इंटरमीडिएट कालेज तुर्कमानपुर में माँ सरस्वती का पूजन किया गया। सरस्वती ज्ञान मंदिर, मानीराम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ने वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। गायत्री शक्ति पीठ, राजघाट पर परिजनों ने उत्साहपूर्वक वसंत पर्व मनाया। पशु-पक्षी सेवाश्रम द्वारा वसंत पंच आश्रम प्रमुख वैरागी वरुण वर्मा ने आभार प्रकट किया। स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल, रायगंज में श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। छात्र परिषद दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के सौजन्य से मां सरस्वती का पूजन व व्याख्यान आयोजित किया गया। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मनीषा संगीत विद्यालय, युवा इंडिया, स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित इंटर कालेज, लालडिग्गी, विद्या शिक्षण मंदिर, पं. ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान डिग्री कालेज, दीपाली-सनरोज सेवा संस्थान, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जंगल धूसड़, डिवाइन पब्लिक स्कूल, सनराइज सेवा संस्थान, नवल्स इंटरमीडिएट कालेज व मनीषा संगीत महाविद्यालय में वसंत पंचमी का आयोजन किया गया। महात्मा गाधी इंटर कालेज में वसंत पंचमी पूजन के बाद आयोजित कवि दरबार में छात्रों ने रीति काल के प्रमुख कवियों की वेश-भूषा में उनकी रचनाएं पढ़ीं।
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कृति कल्चरल संस्थान, बैंक रोड में किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
Comments