युवा इन्डिया ने गरीब बच्चों को कराया नौका विहार की यात्रा

युवाइंडिया द्वारा कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियों व फूटपाथ के बच्चों को नए साल के तोहफे के रूप में नौका विहार भ्रमण।



यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवाइंडिया) संस्था के द्वारा बसंतपुर के हाबर्ट बाँध पर स्थित कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियों व फूटपाथ के लगभग 205 गरीब बच्चों को गत साढ़े 3 वर्षों से अक्षर मुहिम पाठशाला के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा व साधन प्रदान होती है। नए साल 2020 के अवसर पर 'नई पहल' के रूप में इन वीर बच्चों का 'एक दिन की पूरी खुशी' टूर कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। जिसमे इन बच्चों को शहर के ऐतिहासिक धरोहर रामगढ़ ताल पर बने नौका विहार लेजाकर ताल, शहर से जुड़ी हुई जानकारियाँ प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप श्री आदित्य प्रकाश वर्मा जी (यातायात पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर) व श्रीमती सीमा वर्मा जी,  विशिष्ट अतिथि- वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सुधा मोदी जी, श्री संजय मिश्रा (चौकी इंचार्ज, नौकाविहार), सुनिशा श्रीवास्तवा रहे। 'नन्ही खुशियां कार्यक्रम' के अंतर्गत बच्चों ने नृत्य, गायन, कविता पाठ व नाटक के माध्यम से ढेर सारी मौज मस्ती किये जिसे देख कर वहाँ उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहाते हुए युवाइंडिया द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उसके उपरांत बच्चों में खाद्य पदार्थ पेटीज, फ्रूटी, बिस्किट्स के चॉकलेटस वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों से कहा कि खूब पढ़ो, अपनी सभ्यता, संस्कृति तथा संस्कार से जुड़े रहो और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को जानो। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोदी ने कहां बच्चे देश का भविष्य हैं। आने वाले दिनों में समाज के नव-निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। विशिष्ट अतिथि श्री संजय जी ने कहा इन बच्चों को हम ऐसा वातावरण उपलब्ध करवाएं, जिससे न केवल उनका भविष्य बेहतर हो बल्कि वे सक्षम और सफल नागरिक भी बनें। संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने उपस्थित अतिथियों, लोगों, बच्चों व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में मिथलेश यादव, शैलेन्द्र कुमार, आशीष मगहिया, मनीष पाठक, सीमा अग्रवाल, आँचल चौधरी, आरुषि, राजश्री, ऋषभ दुबे, विशाल, गौरव, अंकित, संजय, सावन, शेखर, युवराज, अजय, अरुण सदस्य उपस्थित रहे।


Comments