गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोग्य मेले की शुरुआत मील का पत्थर साबित होगी। पूर्वांचल के इन पिछड़े जिलों से प्रदेश भर के लिए योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य यह है कि किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले।
जंगल में निवास करने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले, उनका जीवन स्तर सुधरे, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर न सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास करें बल्कि देश और समाज मे अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सूबे के 4200 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को निःशुल्क दवाई, जांच की सुविधा होगी। मरीज के गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल या फिर मेडिकल कॉलेज भेजकर इलाज कराया जाएगा।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला पहुंच गए। वहां उन्होंने लोगों संबोधित किया। यहां उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। नवजात बच्चों का अन्नप्रासन भी किया। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
Comments