आरोग्य स्वास्थ मेले में 350 मरीजों ने कराया पंजीकृत

गोरखपुर। नगरीय प्राथमिक स्वादस्थ्य केंद्र, शाहपुर द्वारा आवास विकास कॉलोनी स्थित बहुद्देशिये भवन में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ सदर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा किया गया।



हेल्थ कैम्प में 350 मरीज पंजीकृत हुए, डॉ राधा मोहन दास एवं उनकी पुत्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नूतन 56 अग्रवाल नें स्वास्थ्य शिविर में आये 50 बच्चों का उपचार किया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरप्रीत द्वारा 180 महिलाओं को देखा गया तथा 90 पुरुष मरीजों का इलाज डॉ जय विजेंद्र द्वारा किया गया। सभी मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई एवं ब्लड शुगर, ए.एन.सी, हिमोग्लोबिन आदि स्वास्थ्य जांचो की सुविधा प्रदान करने के साथ टीकाकरण एवं फैमिली प्लानिंग तथा वेक्टर जनित रोगों को बचाव हेतु जानकारी भी दी गई।



स्वास्थ्य शिविर में ही ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत’ 50 गर्भवती महिलाओं की  चेक अप किया गया जिसमें 2 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क प्रेगनेंसी के रूप में चिन्हित किया गया। विश फाउंडेशन द्वारा सभी गर्भवती महिलों ‘नुट्रिशन किट’ प्रदान की गयी। नगर विधायक द्वारा ‘नुट्रिशन किट’ में उपलब्ध प्रत्येक खादय वास्तु (गुड, गाजर, सेब, अनार, अमरुद, दाल, मूंगफली,दलिया, पालक आदि) के लाभ से अवगत कराया तथा गर्भावस्था में अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी। सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां भी दी गयी । नगर विधायक द्वारा उपस्थित रोगियों एवं उनके तीमारदारों को सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क दी जा रही सेवाओं का लाभ उठाने की सलाह दी, जिसमें रोगों के उपचार के साथ साथ टीकाकरण, टी.बी, कुष्ठ, पोलियो आदि विभिन्न अभियानों में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएँ महत्वपूर्ण हें । नगर विधायक द्वारा उपस्थित लोगों को डेंगू की रोकथाम एवं  बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया।



उपस्थित लोगों को बुखार होने पर बिना देर किए  तुरंत चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी गई। हेल्थ कैंप में शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश चौहान, विश फाउंडेशन कीकार्यक्रम प्रबंधक अंजुम गुलवेज कम्युनिटी मोबिलाइजर आराधना सामंत, विकास एवं विनित आदि उपस्थित रहे।


Comments