बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 8 से


  • बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 8 से

  • बीस जिलों से जुटेंगे हजारों कार्यकर्ता



गोरखपुर। विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल का प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर है, जहां गोरक्षप्रांत के अन्तर्गत आने वाले बीस जिलो के हजारों बजरंग दल के कार्यकर्ता भाग लेंगे, यह प्रांतीय अधिवेशन 8 व 9 फरवरी को सरस्वती विद्या मंदिर सीसी रोड देवरिया मे होने जा रहा है। उक्त बातें बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने गोरखपुर महानगर मे प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए कही, आगे कहा कि बजरंग दल सदैव से ही देश समाज के हित मे भारत की संस्कृति के रक्षार्थ कार्य करती रही है जो समय समय पर अपने कार्य की समीक्षा व योजना बनाने के लिए अधिवेशन बुलाती है व अपने कार्यों की गति को तेज करती है, देश के विकास मे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इन युवाओं के मन मे राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत कर के भारत को पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन करना बजरंग दल का सपना है और बजरंग दल का मानना है कि ये भारत के युवा ही भारत को पुनः वैभव के पद पर आसीन कर सकतें है इस लिए बजरंग दल इन युवाओं को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देने के लिए कृत संकल्पित है और युवाओं के बीच मे काम करने के इसी रोडमैप को बनाने के लिए ये अधिवेशन बुलाया गया है, जिस अधिवेशन के सत्र को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी भी सम्बोधित करेंगे।
बजरंग दल के विभाग संयोजक मनोज गौड ने कहा कि महानगर से सौ कार्यकर्ता देवरिया प्रांत अधिवेशन मे जायेंगे, जिसमे महानगर के अंतर्गत आने वाले बारहों प्रखंडों का प्रतिनिधित्व होगा।
संचालन विहिप महानगर मंत्री मुकुन्द शुक्ल ने किया।
इस दौरान सत्यानंद पांडेय, ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


Comments