चन्दन दास ने सजाई सुरों की महफ़िल

गजल गायक चन्दन दास ने सजाई सुरों की महफ़िल,मंत्र मुग्ध हुए गोरखपुरवासी,प्रतिभाओं को किया सम्मानित......



पुलिस ग्राउंड में आयोजित  आर वी टैलेंट शो के भव्य मंच से मशहूर गजल गायक चन्दन दास ने जब सुरों की तान छेड़ी तो सर्द रात में भी माहौल गर्म हो गया।।चंदन दास ने कभी तो आसमा में चांद उतरे गाया तो माहौल गर्म हुआ उसके बाद न जी भर के देखा न कुछ बात की -बड़ी आरजू थी मुलाकात की,पिया नही जब गांव में,नए घड़े की पानी,ऐसे तेरे बगैर जिये जा रहे है गजल गाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।



मौका था स्वर सागर संस्था द्वारा आयोजित आर वी टैलेंट हंट शो सीजन-5 के फिनाले का जिसमे गजल गायक चन्दन दास बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।। पिछले चार वर्षों की भांति इस वर्ष भी आर. वी. टैलैंट & हण्ट शो के पांचवे सीजन का फिनाले आज गोरखपुर पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुआ यूपी व बिहार के बच्चो ने प्रस्तुति दी।।इस प्रतियोगिता में गायन के क्षेत्र में अनुशांत मिश्रा को प्रथम, निशांत शुक्ला को द्वितीय और भास्कर को तृतीय स्थान वही उज्ज्वल दुबे और उर्मिला राज को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।नृत्य के क्षेत्र में कृष्णा स्टीफन्स को प्रथम,हैज ट्यून को द्वितीय और साक्षी व आदर्श को तृतीय स्थान वही इशिका और पॉप स्पाइडी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।।मुख्य अतिथि गजल गायक चंदन दास के  कर कमलों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।


आर वी टैलेंट हंट शो सीजन-5 के आडिशन के दौरान 20 गायन व 20 नृत्य में चयनित हुए। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुत दी।।गायन में जज की भूमिका सुयश श्रीवास्तव और अवनींद्र प्रताप सिंह व नृत्य में रजत चौरसिया और स्मृति दत्ता जज की भूमिका में प्रतिभागियों को जज कर उनमें विजेताओं को चयनित किया। कार्यक्रम की संयोजिका सुनिषा श्रीवास्तव रही।।दवा व्यापार  मंडल के अध्यक्ष योगेंद्र दुबे, भरत भूषण व सुनिषा श्रीवास्तव ने स्वर सागर संस्था की ओर से जजो को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आत्रेय शुक्ला,मृत्युंजय,ईशान और सुनिधि ने किया।


Comments