गोरखनाथ मंदिर से कल निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा


गोरखपुर। श्री गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर से 14 फरवरी विशाल कलश शोभा यात्रा निकली जाएगी। शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे भीम सरोवर से 1001 महिलाएॅ कलश में जल भरकर यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा गोरखनाथ से निकल कर झूलेलाल मंदिर होते हुए अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मन्दिर पहॅुचेगी। इसके बाद मन्दिर परिसर में कलश स्थापना, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश वेदियों का निर्माण, अग्नि का प्रकटिकरण तथा यज्ञ कुण्ड में अग्नि स्थापना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। अपराहन 2.00 बजे से कथावाचक श्री बालकदास जी महराज के मुखारबिन्द से श्रीशिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ होगा जो सायं काल 5.00 बजे तक चलेगा। 



बता दें कि गोरखपुर के अंधियारी आग स्थित मानसरोवर मन्दिर में प्राचीन शिव मन्दिर का जीर्णोद्धार होकर नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण, राम जानकी, दुर्गाजी एवं शिव मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा 20 फरवरी बृहस्पतिवार को होगा। उपरोक्त कार्यक्रम में कथा के प्रमुख यजमान अरूण कुमार अग्रवाल ‘लाला बाबू’, जवाहर लाल कसौधन, विष्णु प्रसाद अजितसरिया, ओम प्रकाश कर्मचंदानी सहित अनेक संत, महंत, विद्धवतजन, धर्माचार्य तथा धर्म प्रेमीगण भारी संख्या में उपस्थित रहेगें।



Comments