संत रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा, विभिन्न मुहल्ले की झांकियां मंदिर में जुटीं
गोरखपुर। संत रविदास मंदिर परिसर में कार्यक्रम में शामिल लोग।
संत रविदास मंदिर परिसर में कार्यक्रम में शामिल लोग।
संत रविदास महासभा के तत्वावधान में रविदास मंदिर अलवापुर से शोभायात्रा निकाली गई। रविवार को शहर के विभिन्न मुहल्ले की झांकियां मंदिर पर एकत्रित हुईं। उसके बाद समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने पंचशील का झंडा दिखाकर झांकियों को रवाना किया।
झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों दुर्गाबाड़ी, चरनलाल चौक, अलीनगर, बक्शीपुर, नखास, रेतीचौक , घंटाघर, लालडिग्गी, घासीकटरा होते हुए अलवापुर मंदिर में आकर समाप्त हो गई। वहां पर एक सभा की गई जहां वक्ताओं ने संत रविदास को महान संत बताते हुए कहा कि उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए कार्य किया था।
भारतीय खाद्य निगम के सहायक महाप्रबंधक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज ऐसे महापुरुष का जन्मदिन है जिसने पूरे विश्व को मानवता का संदेश दिया है। संत रविदास के चालीस पदों को गुरु ग्रंथ साहब में लिया गया है। जिला रविदास महासभा संत रविदास की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। श्रवण निराला ने रविदास महासभा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका 74 सालों का गौरवशाली इतिहास है।
इस अवसर पर पारसनाथ जिज्ञासु, प्रो. गोपाला प्रसाद, सरयू प्रसाद, द्रुपदराम, हरिशरण गौतम, शिवचंद राम, केसी भारती, आर के भारती, सोमई, शुकदेव प्रसाद, विद्यासागर, बालकरन, हरिश्चंद्र, दयानंद भारती, राजकुमार, संदीप कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
Comments