सीएम योगी कल रविदास मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर अपराह्न 1:30 बजे अलावापुर स्थित रविदास मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे। मिली सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ का 09 फरवरी को सुबह 10.35 बजे जनपद में आगमन हो रहा है।



सीएम योगी रविवार को गोरखपुर पहुंच कर सबसे पहले सुबह 10.45 बजे से 11.30 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोराबार में आरोग्य मेला में शामिल होंगे। इसके बाद 11.40 बजे से 12.40 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का उद्घाटन करने के उपरान्त 1 बजे से 1:25 बजे तक एमजीपीजी कालेज में आयोेजित कार्यक्रम के भाग लेने के उपरान्त यहां से सीधे अलवापुर स्थित संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 2.10 बजे गोरखनाथ मन्दिर आयेगे। सीएम योगी अपरान्ह 4.00 बजे से 5.00 बजे तक हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि. कारखाना परिसर (फर्टिलाईजर कैम्पस)गोरखपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल एवं महिला बटालियन की स्थापना का शिलान्यास करने के उपरान्त रात्रि विश्राम गोरखनाथ मन्दिर में करेंगे। मुख्यमंत्री योगी 10 फरवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 तक दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर में भारतीय संस्कृति के सांस्कृतिक मूल्य महन्थ अवेद्यनाथ विषय पर संगोष्ठी, पुस्तकालय एवं वाचनालय का लोकार्पण तथा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका अभ्युत्थान का विमोचन करने के उपरान्त अपरान्ह 12.20 पर आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।



Comments