तीर्थराज पुष्कर में श्रृद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

माघ पूर्णिमा पर श्रृद्धालुओं ने अजमेर के तीर्थराज पुष्कर सरोवर में लगाई पवित्र डुबकी
श्रृद्धालु तड़के से ही पवित्र सरोवर के घाटों पर स्नान एवं पूजा ध्यान के लिए एकत्रित होना शुरू हो गए और पुण्य की डुबकी लगाकर धर्मलाभ कमाया।



अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में रविवार को माघ महीने की पूर्णिमा पर पवित्र पुष्कर सरोवर में श्रृद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया।


माघी पूर्णिमा पर सरोवर के घाटों पर उमड़ा जन सैलाब


श्रृद्धालु तड़के से ही पवित्र सरोवर के घाटों पर स्नान एवं पूजा ध्यान के लिए एकत्रित होना शुरू हो गए और पुण्य की डुबकी लगाकर धर्मलाभ कमाया। सनातन धर्म में माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व है।


हजारों श्रृद्धालुओं ने सरोवर में लगाई पुण्य की डुबकी


कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि पुष्कर के स्थानीय लोगों के अलावा देश भर से आए हजारों श्रृद्धालुओं ने मुख्य गउ घाट एवं ब्रह्म घाट पर डुबकी लगाकर मंगल कामना की।


Comments