बस्‍ती में एक की मौत समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 84 एक्टिव केस

एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों सहित सात नए कोरोना पॉजिटिव ग्यारह मिले, कोरोना मरीजों की संख्या 339 


बस्ती। जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में एक मृतक समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जा चुका है।



एक ही घर के तीन लोग सहित जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। घर के एक बच्चे के पॉजिटिव मिलने के बाद दस लोगों को मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था। इसी के साथ अब जिले में कोरोना के कोरोना मरीजों की संख्या 339 हो गई है। 240 पॉजिटिव मरीज निगेेटिव होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है। मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 9957 नमूने बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं।
इनमें से 9368 नमूनों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 9026 निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 339 पॉजिटिव केस हैं। शुक्रवार को 248 नमूनों की रिपोर्ट में एक मृतक सहित कुल 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 237 की रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 318 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
 
प्रशासन ने मोहल्ले को कराया सील
बढ़नी कस्बा निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। प्रशासन ने शुक्रवार को मोहल्ले को सील कर दिया और परिजनों के लार का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने दुकान और मेडिकल स्कूल पर भी ताला लगा दिया है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बढ़नी पीएचसी पर तैनात कोरोना जांच टीम प्रभारी जयशंकर दुबे ने बताया कि बढ़नी कस्बे के वार्ड निवासी 45 वर्षीय किराना व्यवसायी 23 जून को इलाज के लिए लखनऊ गए थे। लखनऊ स्थित अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


सूचना मिलने के बाद प्रशासन बढ़नी बाजार स्थित दुकान पर ताला लगवा दिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों का लार का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही होम क्वारंटीन कर दिया गया है।


Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share


Comments