बीआरडी की दोगुनी हुई क्षमता, अब रोजाना हो सकेगी 800 नमूनों की जांच


  • दो मशीनें मिलने से एक साथ 64 सैंपलों से आधे घंटे में अलग किए जा रहे आरएनए

  • अब तक 16 सैंपल को मैनुअल किया जाता था, लगता था एक घंटे का समय



गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को शासन से दो आरएनए एक्स्ट्रैक्टर की मशीनें मिली हैं। इस मशीन के मिलने के बाद कोरोना संक्रमण की जांच दोगुनी हो गई है। पहले जहां एक दिन में 400 सैंपल की जांच होती थी, वहीं अब बृहस्पतिवार से 800 सैंपलों की जांच शुरू हो गई है।


कोरोना जांच के पहले नमूनों से आरएनए को अलग किया जाता है। मशीन न होने से यह काम अब तक मैनुअल होता था। इसकी वजह से 16 सैंपल को करने में करीब एक घंटे का समय लगता था। लेकिन अब एक साथ 64 नमूनों के आरएनए अलग हो रहे हैं। इसमें मात्र आधे घंटे का समय लग रहा है। इसकी वजह से रिपोर्ट भी करीब एक घंटे पहले आ जा रही है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इन मशीनों के मिलने से सेफ्टी भी बढ़ गई है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने कहा कि बीआरडी के पास एक आरएनए एक्स्ट्रैक्टर था। उसे आरएमआरसी को दे दिया गया था। इसकी वजह से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में यह काम मैनुअल होता था। अब दो मशीनें मिल जाने से कोरोना सैंपल की जांच में तेजी आ गई है। अब रोज दोगुने सैंपल की जांच हो रही है।


 


Comments