बेतियाहाता दक्षिणी बफ़र जोन घोषित,आवागमन प्रतिबंधित

गोरखपुर। बेतियाहाता दक्षिणी, थाना- रामगढ़ताल में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण 250 मीटर के एरिया को कंटेनमेन्ट ज़ोन सहित 500 मीटर एरिया को बफ़र ज़ोन घोषित कर दिया गया है।



यहां आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी। इस क्षेत्र में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है।


Comments