गोरखपुर। जिले में बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के नौ लोगों सहित 27 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में चार बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र तीन से चार साल बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में बड़हलगंज इलाके के लालगंज मोहल्ले के एक ही परिवार के नौ लोग और शहर के भी कई लोग शामिल हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 273 हो गई है। इनमें 181 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, 11 की मौत हो चुकी है। 81 का इलाज चल रहा है।
बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में 27 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से नौ लोग बड़हलगंज, तीन उरुवा और छह खोराबार समेत शहर के पार्क रोड स्थित अक्षय भवन (पार्क रिजेंसी), भालोटिया, माया बाजार, खुर्रमपुर, तुर्कमानपुर, भगत चौराहा, सरदार नगर और मिश्रौली के एक एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।
Comments