क्‍या सहेली या बहन पिला सकती है आपके बच्‍चे को दूध

भारत में कई महिलाएं किसी न किसी वजह से अपनी सहेली या रिश्‍तेदार का दूध अपने बच्‍चे को पिला देती हैं। उन्‍हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं होती है कि ऐसा करना उनके बच्‍चे के लिए सु‍रक्षित है या नहीं।
बार किसी कारण या स्थितिवश मां अपने बच्‍चे को दूध नहीं पिला पाती है। ऐसे में कोई सहेली, रिश्‍तेदार या बहन बच्‍चे को अपना दूध पिला देती है। भारत में तो ऐसा बहुत ही होता है, लेकिन क्‍या आप ये जानती हैं कि ऐसा करना शिशु के लिए सुरक्षित होता है या नहीं?



मां के अलावा किसी और महिला का दूध पीना जोखिमभरा हो सकता है। इसे 'क्रॉस नर्सिंग' कहा जाता है जिसका मतलब है किसी दूसरे के बच्‍चे को दूध पिलाना।


​संक्रामक बीमारियां


ब्रेस्‍ट मिल्‍क के जरिए एचआईवी जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इसके अलावा शारीरिक संपर्क में आने से थ्रश जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं। निप्‍पल पर यीस्‍ट इंफेक्‍शन होने पर शिशु के मुंह में थ्रश हो सकता है।


दूध पिलाने वाली महिला को बीमारी की जानकारी नहीं भी होती है और ऐसे में आपका बच्‍चा खतरे में आ सकता है। इस स्थिति में आप पंपिंग याबोतल से दूध पिलाने का विकल्‍प चुन सकती हैं।


​ब्रेस्‍ट मिल्‍क में मौजूद खतरनाक तत्‍व



दूध पिलाने वाली महिला सिगरेट या कोई अन्‍य तरह का नशा करती होगी तो उसका बुरा असर आपके शिशु पर पड़ सकता है। दवा या हर्बल मिश्रण का सेवन करना भी ब्रेस्‍ट मिल्‍क को प्रभावित कर सकता है।


नर्सिंग मदर द्वारा डॉक्‍टर के पर्चे के बिना ली जा रही दवा का असर भी आपके बच्‍चे पर पड़ सकता है। वहीं, शराब भी ब्रेस्‍ट मिल्‍क के जरिए आपके शिशु तक पहुंच सकती है।


​कब कोई और महिला पिला सकती है दूध



किसी दोस्‍त या परिवार की किसी महिला से पंप ब्रेस्‍ट मिल्‍क लिया जा सकता है। इसके अलावा आपके बच्‍चे को दूध पिलाने वाली महिला की मेडिकली जांच होनी चाहिए और वह कोई ऐसी दवा या जड़ी-बूटी नहीं ले रही हों, जिसका असर ब्रेस्‍ट मिल्‍क पर पड़ सकता हो।


वहीं, सिगरेट, गैर-कानूनी दवाओं या शराब का सेवन करने वाली महिलाओं का दूध भी बच्‍चे के लिए नुकसानदायक होता है। यदि आप अपने बच्‍चे के पास दूध पिलाने के लिए हर समय नहीं रह सकती हैं तो दूध को सही तरह से स्‍टोर करने के तरीके सीखें। जानें कैसे आप अपनी गैर-मौजूदगी में अपने बच्‍चे को दूध पिला सकती हैं।


​ब्रेस्‍ट मिल्‍क स्‍टोर करने के तरीके


दूध को स्‍टोर करने के लिए साफ बर्तन का इस्‍तेमाल करें। प्‍लास्टिक बोतल या प्‍लास्टिक ब्रेस्‍ट मिल्‍क बैग का प्रयोग कर सकती हैं। कांच की बोतल चटक या टूट सकती है।


-ब्रेस्‍ट मिल्‍क की बोतल पर तारीख जरूर लिखें और सबसे पहले सबसे पुरानी बोतल के दूध का इस्‍तेमाल करें।
-ब्रेस्‍ट पंप को साफ करना बहुत जरूरी है। गर्म पानी में इसे अच्‍छी तरह से धोएं।
-ब्रेस्‍ट मिल्‍क को स्‍टोर करने के लिए बोतल में भरने से पहले हाथों को धोना जरूरी है।
-स्‍टोर मिल्‍क में बैक्‍टीरिया आसानी से पनप सकता है, इसलिए जितना हो सके हर चीज को साफ करने की कोशिश करें।
-वैसे आपको जितना हो सके यही कोशिश करनी चाहिए कि आपके बच्‍चे को आपका ही दूध मिले। यही शिशु के लिए सबसे ज्‍यादा फायदेमंद और सुरक्षित होता है।


Comments