शहीद हुए जवानों को नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के लोगों ने दी श्रद्धांजलि


नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों व जम्मू कश्मीर यूनियन टेरीटरी के नोशेरा बॉर्डर पर शहीद हुए जवान के अदम्य साहस और बलिदान को नमन  करते हुए शास्त्री चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।  
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव ने कहाकि माँ भारती के वीर सपूतों की शौर्यगाथा देशवासियों के दिल में सदा अंकित रहेगी । इस अवसर पर डिविजनल वार्डेन (आ.) संतोष श्रीवास्तव , डिविजनल वार्डेन जितेन्द्र देव उपाध्याय ,आई .सी.ओ.अनिल कुमार गोयल, आई .सी .ओ. कुमार आदर्श आनन्द , पोस्ट वार्डेन (आ.) विकास जालान , सेक्टर वार्डेन कु.तृप्ति मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा , मनोज गुप्ता , तनवीर आलम, मनीष कुमार ,तौफीक इस्लाम , जितेन्द्र श्रीवास्तव , ओम प्रकाश गुप्ता, मनीष सोलंकी, गुफरान कदर ,सुरेश सैनी , मुर्तजा आलम , दुर्गेश त्रिपाठी , राजेन्द्र कुमार , पंकज गौड़ सहित अनेकों वार्डेनगण उपस्थित रहे।


Comments