सिखाया कोरोना को मात देने का फार्मूला 


  • संगीता ने हाथों की सफाई से सिखाया कोरोना को मात देने का फार्मूला 

  • वीएचएनडी सत्र पर आशा कार्यकर्ता ने लाभार्थियों को दिया हैंडवॉशिंग का डेमो

  • गर्भवती और बच्चों का हुआ टीकाकरण 



देवरिया। शहर के देवरिया खास स्थित बरई टोला आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार  को आयोजित ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) में हाथों की मानक सफाई के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य पर चर्चा के दौरान अपील की गई कि हाथों की सफाई से ही कोरोना को मात देना है। सत्र के दौरान आशा कार्यकर्ता संगीता देवी सभी लाभार्थियों को सुमन-के फार्मूला के लाभ बताया। इसके साथ ही बच्चों और गर्भवतियों का टीकाकरण किया गया।
देवरिया खास स्थित बरई टोला आंगनबाड़ी केंद्र पर सुबह 9 बजे से ही ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस( वीएचएनडी) का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम में एएनएम वंदना द्वारा फिज़िकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण किया गया। आंगनबाड़ी  केंद्र पर भीड़ न हो इसको ध्यान में रखते हुए  आशा कार्यकर्ता संगीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीरा, अंजू गौतम, मीना, कालिंदी व सहायिका सुमन और पुष्प ने  ड्यू डेट वाले लाभार्थियों को बारी-बारी से उनके घरों से बुलाया गया। बुधवार को बच्चों और गर्भवती सहित 38 लाभार्थियों की ड्यू डेट थी। जिसमे 26 बच्चों और 4 गर्भवती सहित 30 का टीकाकरण किया गया। इस दौरान गर्भवती में सीमा, सुनीता, मोनिका आदि को टीका लगा कर उन्हें आयरन व कैल्शियम की गोली दी गयी। बच्चों में अंशिका, मयंक, परी ,रूद्र , अली सार्थक, शिखा, तानिया आदि का टीकाकरण किया गया। किशोरियों व गर्भवतियों को एनीमिया से बचने के उपाय बताए गये। वीएचएनडी की प्रतिभागी मीना ने बताया कि वह आशा कार्यकर्ता संगीता देवी द्वारा जानकारी मिलने के बाद सत्र में पहुंची। कोरोना को मात देने के लिए उन्हें हेंडवॉशिंग के जरिये हाथ धोने का सही तरीका बताया गया। हाथ धोने का सही तरीका सुमन-के ही है। ऐसा करने के लिए वह परिवार को भी प्रेरित करेंगी। 
हाथों की सफाई के कई लाभ
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलोजी इन्फॉर्मेशन (आईसीबीआई) के अनुसार हाथों की स्वच्छता से 31 प्रतिशत गैस की बीमारी और 21 प्रतिशत साँसो से संबन्धित बीमारियों से बचा जा सकता है। वही सेंटर फॉर डिसीज़ एंड प्रेवेंशन के अनुसार साबुन और पानी से हाथ धुलना डायरिया से जुड़ी बीमारियों को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।
हाथों को स्वच्छ बनाने का फॉर्मूला - सुमन के जानिये
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुमन के फॉर्मूला के अनुसार हाथों को बार बार धोना है। 
• एस- सीधा हाथ
• यू- उल्टा हाथ
• म- मुट्ठी
• ए- अंगूठा 
• एन- नाखून
• के- कलाई


स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान
सीएमओ डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया विभिन्न प्रकार की चीजों को छूने और उठाने में हम हाथों का ही प्रयोग करते है ऐसे में वायरस आसानी से हाथों के जरिये हमारे शरीर तक पहुंच जाता है। ऐसे में हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना की आवश्यकता है। वर्तमान में जो कोरोना वायरस  संकट है इसके लिए हाथों की स्वच्छता एक सबसे महत्वपूर्ण निरोधक उपाय है।


Comments